-
Advertisement
दिल्ली में फंसे हिमाचली घर वापसी के लिए ऐसे करें ऑनलाइन पास को Apply
शिमला। लॉकडाउन के चलते दिल्ली (Delhi) में फंसे हिमाचलियों की घर वापसी को कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए ऑनलाइन पास (Online Pass) बनवाना होगा। अगर आप अभी भी हिमाचल लौटने के इच्छुक हैं। आपके पास लौटने के लिए वाहन है या आप वाहन की व्यवस्था कर सकते हैं। बॉर्डर पर चिकित्सकीय जांच और 14 दिन के होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) में रहने के लिए तैयार है तो आप ऑनलाइन पास के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह ऑनलाइन पास http://covidepass.hp.gov.in/
या https://hpkangra.nic.in/
यह भी पढ़ें: Breaking: हिमाचल के छात्रों की घर वापसीः परवाणू से कोटा के लिए रवाना हुई HRTC की 9 बसें
हिमाचल के कई लोग लॉकडाउन के चलते दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में फंसे हुए हैं और घर वापसी की राह देख रहे हैं। ऐसे लोगों की घर वापसी के लिए सरकार ने उक्त व्यवस्था की है, लेकिन पास लेने के लिए उक्त बातों की सहमति जरूरी है। बता दें कि पिछले कल सरकार ने बाहर फंसे लोगों को लेकर निर्णय लिया है। राजस्थान (Rajasthan) के कोटा में फंसे हिमाचल के करीब 105 छात्रों को लाने के लिए आज एचआरटीसी (HRTC) की 9 बसें रवाना की हैं। यह बसों के कल शाम तक लौटने की संभावना है। ऐसे ही दिल्ली में फंसे लोगों की घर वापसी भी सुनिश्चित की जा रही है, लेकिन घर लौटने के लिए लोगों को पास अपना वाहन होना चाहिए या फिर वह वाहन की व्यवस्था करेंगे। यह जानकारी ओएसडी हिमाचल भवन सुशील सिंगला ने दी है।