- Advertisement -
नई दिल्ली। आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें रहने वाले लोग हनुमान जी एक काम से नाराज हैं। इन लोगों की नारजगी इतनी अधिक है कि वे इसी कारण से हनुमान जी की पूजा तक नहीं करते। ये गांव उत्तराखंड में पड़ता है जिसका नाम द्रोणागिरी है।
दरअसल ये नाराजगी उस वक्त से है जब उन्होंने संजीवनी बूटी हेतु पूरा पर्वत ही उठा लिया था। बताया जाता है कि बजरंग बली जब बूटी लेने आए तो इस गांव की एक वृद्ध औरत ने उन्हें पहाड़ को वह भाग दिखाया, जहां बूटी उगती थी एवं हनुमान जी संजीवनी के बदले पूरा पहाड़ ही अपने साथ ले गए। इसी बात से नाराज होकर इस गांव के लोग आज भी बजरंग बली की पूजा नहीं करते है। साथ ही ऐसा भी माना जाता है कि यहां के लोगों ने उस वृद्ध औरत का भी समाज से बहिष्कार कर दिया। यहां रहने वाले लोग प्रत्येक साल द्रोणागिरी की पूजा करते है, किन्तु इस पूजा में औरतों को शामिल नहीं किया जाता है।
बता दें कि, जब इंद्रजीत के वार से लक्ष्मण जी बेहोश हो गए थे तो उन्हें होश में लाने हेतु संजीवनी बूटी की आवश्यकता पड़ी और हनुमान बूटी लेने चमोली जिले के द्रोणागिरी पहाड़ पर पहुंचे। इस पहाड़ की तलहटी में द्रोणागिरी गांव बसा हुआ है।
- Advertisement -