- Advertisement -
बड़ा (नादौन)। हमीरपुर जिला के उपमंडल नादौन (Nadaun) की पंचायत सपडोह में नई पंचायत के गठन को लेकर चल रहे विरोधाभास के बीच इसी पंचायत के आज दो वार्डों के लोगों ने नई पंचायत ( के गठन का समर्थन किया है। नई पंचायत बनाने के समर्थन (Support) में उतरे वार्ड नंबर 4 और 5 के लोगों ने आज बरदियार में विशेष बैठक की जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। बैठक में लोगों ने प्रदेश सरकार से जोरदार मांग उठाते हुए कहा कि उनकी काफी समय से नई पंचायत (Panchayat) बनाने की मांग चली आ रही थी जिसे जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने बताया कि वह अपनी समस्या को लेकर कई बार राजनेताओं से भी मिले, लेकिन उनकी समस्या हल नहीं हुई। इन लोगों का कहना है कि उन्हें अपने पंचायती कार्यों के लिए काफी दूर जाना पड़ता है। वहीं भूगोलिक परिस्थितयों के हिसाब से भी यह पंचायत बहुत बड़ी है। जिससे उनके क्षेत्रों में विकास कार्य भी सही ढंग से नहीं हो पाते है।
वहीं नई पंचायत के गठन के विरोध में उतरे वार्ड नंबर 6 के बारे में उन्होंने कहा कि इस वार्ड के लोग अगर सपडोह पंचायत (Sapdoh Panchayat) में रहना चाहते हैं तो उन्हें इसमें कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि बरदियार के साथ लगते क्षेत्रों को शामिल करके एक नई पंचायत का गठन किया जाए। वार्ड नंबर 4 और 5 के लोगों ने नई पंचायत के गठन के लिए अपनी सहमति जिलाधीश हमीरपुर और बीडीओ नादौन को अपने सौंपे गए मांगपत्र के माध्यम से दे दी है। लोगों ने ये भी कहा कि यदि सरकार नई पंचायत का गठन नहीं करती हैं तो वह सपडोह पंचायत का कार्यालय जो वर्तमान समय में लाहड़ में हैं। उसे पंचायत के सेंटर प्लेस बरदियार में स्थानांतरित किया जाये। वहीं लोगों ने ये चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग को दरकिनार किया जाता हैं तो वार्ड नंबर 4 ओर 5 के लोग आने वाले पंचायती चुनावों का बहिष्कार करेंगे। वहीं राजनेताओं को इसका खामियाजा लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में भी भुगतना पड़ेगा।
- Advertisement -