- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश सरकार हर गांव को पक्की सड़क मुहैया करवाने के बड़े-बड़े दावे करती रही है, लेकिन सरकार (Government) के ये दावे जमीनी हकीकत पर हवा होते नजर आ रहे हैं। हमीरपुर जिला (Hamirpur) की नादौन तहसील में अप्पर बेहा के बाशिंदे पिछले 25 वर्षों से पक्की सड़क सुविधा के लिए तरस रहे हैं। सरकार ने करीब 1995-96 में बदेहड़ा से अप्पर बेहा के लिए तीन किलोमीटर कच्ची सड़क का निर्माण करवाया गया था। हालांकि कुछ समय पहले सरकार द्वारा करीब 1 किलोमीटर सड़क को पक्का किया जा चुका है, उसके बाद सड़क को पक्का नहीं किया गया है।
आज हालात ये हैं कि कच्ची सड़क (unhealed road)पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है। सबसे बड़ी दिक्कत बरसात के समय पेश आती है जब कच्ची सड़क पानी से भर जाती है। ऐसे समय में अगर कोई ग्रामीण बीमार पड़ जाए तो उसे पालकी या कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि कई दफा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को समस्या बताई, लेकिन आश्वस्नों के अलावा कुछ नहीं मिला। ग्रामीणों ने बताया कि वोट मांगने के बाद कोई उनकी सुध नहीं लेता। वहीं, अब अप्पर बेहा के बाशिंदों ने जयराम सरकार से सड़क को पक्का करने की गुहार लगाई है।
लोक निर्माण विभाग के एसई एनपी चौहान ने कहा कि यह सड़क वन विभाग की जमीन से होकर गुजरती है जिस कारण सड़क को पक्का नहीं किया जा सका है। वन विभाग से एनओसी मिलते ही सड़क को पक्का करने की मुहीम शुरू कर दी जाएगी।
- Advertisement -