- Advertisement -
केरल के मुन्नार स्थित पोस्ट ऑफिस में सिर्फ दो दिन में 1,050 नए खाते खुल गए। पोस्ट ऑफिस (Post office) के अधिकारी खुद हैरान हो गए कि ये हुआ कैसे जब बाद में इसके पीछे की वजह सबको पता चली तो सब हैरान रह गए। हुआ यूं कि कुछ शरारती तत्वों ने व्हाट्सएप पर इस बात की अफवाह (Rumor) फैला दी कि जिन लोगों का बचत खाता पोस्ट ऑफिस में है, उनके खाते में तीन लाख से 15 लाख रुपए पीएम मोदी की ओर से वर्ष 2014 के चुनाव अभियान में किए गए वादे के मुताबिक डाले जाएंगे। यह अफवाह बहुत ही तेजी से फैली और लोगों पोस्ट ऑफिस पहुंचने लगे। इनमें अधिकतर लोग मजदूर थे जो अफवाह के बहकावे में आकर पोस्ट ऑफिस पहुंच गए।
पोस्ट ऑफिस के अधिकारी वी परमाशिवम ने बताया कि वे केंद्र सरकार (Central government) द्वारा चलाए गए एक अभियान के तहत खाते खोले जा रहे हैं। केंद्र सरकार का आदेश है कि देश भर में एक करोड़ खाते खोले जाएं। इस अभियान को अफवाह बनाया गया जिससे लोग जुटना शुरू हो गए। भीड़ इतनी बढ़ गई कि पुलिस को आकर इन्हें नियंत्रित करना पड़ा। उन्होंने कहा कि हमने किसी से भी नहीं कहा कि नए अकाउंट (New account) खुलवाने से आपको किसी भी तरह का फायदा मिलेगा। हम सिर्फ केंद्र सरकार द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार नए खाते खोलने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। जब पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों को लगने लगा कि चीजें हाथ से निकलने लगी है तो उन्होंने पोस्ट ऑफिस के बाहर एक बोर्ड लगा कर इस बात की जानकारी दी, लेकिन फिर भी लोगों ने इस बात को नजरअंदाज कर दिया और भीड़ कम नहीं हुई।
- Advertisement -