- Advertisement -
wine shops: बिलासपुर। शराब ठेके के विरोध महिलाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर है। बिलासपुर की नौणी पंचायत के मंडी-मानवा गांव के दर्जनों लोगों ने हिमाचल खेल संघ के अध्यक्ष के साथ मिलकर एडीएम बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा और शराब ठेका बंद करने की गुहार लगाई। लोगों ने एडीएम से शिकायत की है कि शराब का ठेका जहां खोला गया है वहां पर पीने के पानी का हैंडपंप हैं औऱ महिलाओं के साथ-साथ बच्चों का भी आना जाना लगा रहता है।
उन्होंने ADM को बताया कि हमने पहले भी प्रशासनिक अधिकारियों को इसे बंद करवाने के लिए अवगत भी करवाया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने शुरुआत में ही मंडी-मानवा ठेके का विरोध किया है। इस मौके पर सुरेश कुमार, गोपाल, सुभाष ,मनोज ,अमित, चेतराम, नीलम, ममता, कला देवी, सत्या देवी, सपना देवी, दिव्या, लता, धनवंती, सरोज, अनीता, लक्ष्मी आदि ने डीएम को ज्ञापन देकर ठेका बंद करने का आग्रह किया है।
- Advertisement -