- Advertisement -
कुल्लू। मणिकर्ण घाटी के छरोड़नाला में लोक निर्माण विभाग ने डबललेन पुल के निर्माण करने के लिए सड़क के किनारे डंगे लगाने से स्थानीय ग्रामीणों यानी करीब दर्जन घरों की ओर को जाने वाला रास्ता बंद होने से गुस्साए ग्रामीणों ने करीब दस मिनट के लिए सड़क पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन एवं सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले डेढ माह के भीतर ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हुआ ग्रामीण दिनभर चक्का जाम करेंगे।
पीड़ित अनीता शर्मा ने बताया कि पिछले डेढ साल से उन्हें रास्ता न होने से कारण घर के निर्माण करने के लिए आवश्यक सामग्री ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि डीसी कुल्लू के द्वारा तीन बार लोक निर्माण को लिखित में आदेश दिए है कि ग्रामीणों को रास्ते देने के लिए जगह दी जाए ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लेट लतीफी के कारण ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है, जिससे लोगों को डेढ वर्ष के बाद भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।अनीता शर्मा ने कहा कि आज तो सिर्फ दस मिनट के लिए सड़क जाम की है, डेढ माह के भीतर ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो दिनभर चक्का जाम होगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।
- Advertisement -