- Advertisement -
Overloading : नाहन। लोगों का परिवहन विभाग के प्रति जमकर गुस्सा फूटा। गुस्साए लोगों ने नाहन कोला वाला भूड़ मार्ग पर जाम लगा दिया और मार्ग डेढ़ घंटे तक यातायात के लिए पूरी तरह बाधित रखा। बता दें कि नाहन से कोलावाला भूड़ जाने वाली परिवहन विभाग की बस में रोज ओवरलोडिंग होती है।
आलम यह होता कि कुछ लोगों को जान जोखिम में डालकर छत पर सफर करना पड़ता है। आज तो हद उस समय हो गई जब 45 सीटर बस में करीब 130 लोग बैठे हुए थे। गुस्साए लोगों ने नाहन से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बनोग में सड़क को जाम कर दिया। लोगों का कहना है कि समस्या को लेकर विभाग गंभीर नहीं है।
इस बस में प्रतिदिन करीब 90 पास होल्डर छात्र सफर करते हैं, जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बस में सफर करना कितना जोखिम भरा है। छात्राओं की माने तो छात्रों के अलावा अन्य लोग भी इसी बस में सफर करते हैं। छात्रों का कहना है कि वह समस्या को लेकर कई बार परिवहन विभाग के अधिकारियों से मिल चुके हैं। मगर इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। उधर, इस बारे में मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से बात की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और कहा कि इस बारे में विभाग को सूचित किया गया है। हालांकि लोगों के गुस्से का सामना कर रहे अधिकारी को मौके पर एक और बस बुलानी पड़ी, जिसमें सवारियों को आगे भेजा गया। यह समस्या पिछले लंबे समय से चली आ रही है। मगर संबंधित विभाग इसे लेकर गंभीर नहीं है। शायद विभाग को यह किसी बड़े हादसे का इंतजार है।
यह भी पढ़ें : साढ़े पांच घंटे बाद मनाली-चंडीगढ़ NH बहाल, खतरा बरकरार
- Advertisement -