- Advertisement -
ऊना। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लगाए गए लॉक डाउन (Lockdown) के बाद सभी सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। गृह मंत्रालय ने भी सभी राज्यों की सीमाओं पर प्रवेश करने से रोक लगाईं है। इसके बावजूद लोग चोर रास्तों से अपने घरों को लौट रहे हैं। ऐसे में नए आदेशों के बाद ऊना जिला में प्रवेश करते ही इन प्रवासियों को 14 दिन तक क्वारंटाइन में रहना होगा। वहीं, क्वारंटाइन से बचने के लिए जो लोग चोर रास्तों को सहारा बना रहे है उन उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि कई लोग सीमा में प्रवेश कर चुके हैं वहीं कुछ लोग क्वारंटाइन से बचने के लिए रेल की पटरियों के रास्ते ही अपने घरों तक पहुंचने के जुगाड़ में लगे हैं। डीएसपी ऊना ने जिला की सभी सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने का दावा करते हुए कहा कि जिला में प्रवेश करने वालो को क्वारंटाइन सेंटर में भेजा जा रहा है। जबकि, चोर रास्तों से प्रवेश करने के सवाल पर डीएसपी ने कहा कि अगर कोई चोर रास्तों से घुसता मिलता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
- Advertisement -