-
Advertisement
कालाअंब बैरियर से Sirmaur पहुंचे चंडीगढ़ में फंसे लोग, क्वारंटाइन सेंटर भेजे
नाहन। एचआरटीसी की आधा दर्जन बसों के माध्यम से मंगलवार को चंडीगढ़ में फंसे सिरमौर जिला (Sirmaur district) के लोगों की प्रदेश में वापसी हुई। 150 के करीब छात्र हरियाणा के साथ सटे औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के इंटर स्टेट बैरियर से जिला सिरमौर में पहुंचे। फिलहाल स्वास्थ्य जांच के बाद सुरक्षा के मद्देनजर एहतियात के तौर पर इन सभी लोगों को सीमाओं पर बने क्वारंटाइन सेंटरों (Quarantine centers) में ही भेजा गया है। सोमवार शाम को ही जिला प्रशासन ने एचआरटीसी की 6 बसें चंडीगढ़ में फंसे लोगों को लाने के लिए भेज दी थी, जिसके बाद मंगलवार सुबह यह सभी बसें इन लोगों को वापस लेकर कालाअंब पहुंची। यहां इन सभी के स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही हेल्थ व पुलिस विभाग ने उनके रिकार्ड की जांच भी की और उंगलियों पर स्याही से निशान भी लगाए।
इसके बाद पांवटा साहिब व शिलाई सबडिवीजनों से संबंध रखने वाले लोगों को पांवटा साहिब में बने क्वारंटाइन सेंटर के लिए रवाना किया गया। जबकि रेणुका, पच्छाद व नाहन के लोगों को कालाअंब के निजी संस्थान में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर के लिए भेजा गया। क्वारंटाइन सेंटरों में भेजे गए इन लोगों के सेंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे और जांच रिपोर्ट के आधार पर ही इनकी घर वापसी हो पाएगी। कालाअंब में मौके पर स्थिति का जायजा ले रहे नाहन के एसडीएम विवेक शर्मा ने बताया कि सिरमौर के लोगों को लेकर चंडीगढ़ से 6 बसें आ चुकी हैं। स्वास्थय चेकअप के बाद इन्हें पांवटा साहिब व कालाअंब में ही क्वारंटाइन में रखा जाएगा।