-
Advertisement
Himachal में फंसे लोग जिला सेवा प्राधिकरण के सचिव से कर सकते संपर्क, नंबर जारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष तरलोक सिंह चौहान के निर्देशों के तहत व्यवस्था की गई है कि यदि कोई भी छात्र या व्यक्ति जो प्रदेश के किसी भी हिस्से में फंसे हुए हैं और लॉकडाउन अवधि के दौरान कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, वे जिला सेवा प्राधिकरण के सचिव से संपर्क कर सकते हैं। इसके बाद संबंधित अधिकारियों के समक्ष मामला उठाया जाएगा, ताकि उनकी सहायता की जा सके।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के सचिवों के जिलेवार संपर्क विवरण इस प्रकार है
अक्षी शर्मा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बिलासपुर (8894270182), पंकज गुप्ता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंबा (7018610822), दिव्या ज्योति अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हमीरपुर (9817290303), अमित मंडयाल अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कांगड़ा (9418494777), निखिल अग्रवाल अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी किन्नौर (8894279775), अनिल शर्मा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, कुल्लू व लाहुल और स्पीति (9418777717), असलम बेग अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मंडी (8219985302), बसंत वर्मा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सिरमौर (7018600727), गुरमीत कौर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सोलन (9418084223), कनिका चावला अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिमला (8219682496) व विवेक खेनाल अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ऊना (8219773176)