- Advertisement -
नाहन। शिलाई क्षेत्र की भुजौन पंचायत के बाग हावड़ा गांव के लोग पिछले कई दिनों से दहशत है। इसके पीछे कारण यह है कि यहां पर एक तेंदुए ने आंतक मचा रखा है। अब तक कई पशुओं और मवेशियों को यह तेंदुआ अपना शिकार बना चुका है। ऐसे में ग्रामीणों व बच्चों का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। अब तक तेंदुआ इस गांव में 3 गाय, 3 बकरियों सहित एक कुत्ते को अपना शिकार बना चुका है। वहीं, ताजा मामले में बीती रात एक खच्चर को भी तेंदुए ने मौत के घाट उतार दिया है।
ग्रामीणों को अपने बच्चों की भी चिंता सता रही है, क्योंकि स्कूल के लिए बच्चों को कई किलोमीटर दूर जंगल के रास्ते से जाना पड़ता है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जब तेंदुआ गांव में घुसकर पशुओं और मवेशियों पर हमला कर सकता है, तो बच्चों व ग्रामीणों के लिए भी खतरे से इंकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से तेंदुए के खौफ के चलते वे अकेले आने-जाने से कतरा रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस दिशा में उचित कदम उठाए जाए।
- Advertisement -