- Advertisement -
जम्मू। केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आज जिला विकास परिषद के अंतिम चरण की मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान पुंछ जिला (Poonch District) के मेंढर में दो अलग-अलग जगहों में झड़प की खबर सामने आईं। सलवा मतदान केंद्र में पीएजीडी और निर्दलीय प्रत्याशी में हाथापाई की घटना के बाद शनिवार दोपहर को मेंढर के सखी मैदान में पथराव हुआ। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी परवीन खान (Congress candidate Parveen Khan) सहित उनके दो पीएसओ (PSO) घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए मेंढर के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार, मेंढर (Mendhar) के सखी मैदान स्थित मतदान केंद्र में अन्य दलों के प्रत्याशियों ने आरोप लगाए कि मतदान केंद्र में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक फर्जी वोट बनवाकर मतदान कर रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में मतदान केंद्र में तैनात अधिकारियों को भी सूचित किया। जब कोई बात बनती नहीं दिखी तो उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को घेरकर उनके खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दी। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के पीएसओ ने नारेबाजी करने वालों को वहां से खदेड़ने का प्रयास किया। इसी बीच अन्य दलों के प्रत्याशियों के समर्थक घटनास्थल पर पहुंच गए और फर्जी मतदान करवाने से नाराज होकर प्रत्याशी पर पथराव करना शुरू कर दिया। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी परवीन सरवर खान और उनके दो पीएसओ घायल हो गए हैं।
आज जिन सीटों के लिए मतदान हुआ उनमें 13 सीटें कश्मीर संभाग जबकि 15 सीटें जम्मू संभाग की हैं। 28 सीटों के लिए 168 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वहीं, जिला विकास परिषद चुनाव के साथ आज पंचायत उपचुनाव में सरपंचों की खाली पड़ी 84 व पंचों की खाली पड़ी 285 सीटों के लिए भी मतदान हुआ।
- Advertisement -