- Advertisement -
नेरवा। ठंड तो ठीक नेरवा में अब ट्रैफिक जाम परेशान कर रहा है। जी हां पिछले एक हफ्ते से यहां गाड़ियों की रफ्तार मानो थम सी गई है। हालत दूसरी जगह भी ऐसी है, यह तो पता नहीं, लेकिन यहां गाड़ियों की लंबी कतारें राहगीरों के साथ-साथ सैलानियों के लिए भी आफत है। बहरहाल, नेरवा में ट्रैफिक जाम लोगों के लिए पिछले एक सप्ताह से मुश्किल का सबब बना हुआ है। यहां लोगों को कई घंटों तक ट्रैफिक जाम में फंसना पड़ता है। बाजार में बेतरतीब ढंग से गाड़ियां पार्क की जा रही है। बस-ट्रक चालक अपनी मर्जी से बीच बाजार में लोडिंग व अनलोडिंग करते हैं, जिसके कारण जाम पहले थोड़ा और फिर ज्यादा हो जाता है। पुलिस विभाग के कर्मचारी भी जाम के कारण अपने आप को असहाय सा महसूस करते हैं। गौर रहे कि नेरवा बाजार लगभग दो किमी का है और यहां पर हर रोज सैकड़ों गाड़ियों की आवाजाही होती है, लेकिन ट्रैफिक ड्यूटी में मात्र एक होमगार्ड का जवान तैनात रहता है, जो कि जाम को खुलवाने में नाकाम रहता है। स्थानीय लोगों राकेश चंदेल, मंगत राम, किरपा राम, लायक राम, रमेश कुमार, जितेन्द्र सिंह, कंवर सिंह, रामलाल, लीला देवी, वीरमा देवी, सुनिता शर्मा, सूरतू देवी ने सरकार व प्रशासन से मांग की है नेरवा में जाम से निजात दिलाई जाए।
- Advertisement -