- Advertisement -
इंदौरा। सीएम वीरभद्र सिंह ने धीमान कल्याण बोर्ड बनाए जाने की घोषणा की है। यह घोषणा उन्होंने इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के चंगराड़ा में की। यहां जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि धीमान समुदाय के कल्याण के लिए धीमान कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा। वहीं सीएम ने इंदौरा के लोगों को सौगात देते हुए इंदौरा में एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा भी की। इंदौरा में एसडीएम ऑफिस खोले जाने से स्थानीय लोगों को काफी फायदा होगा।
बता दें कि इंदौरा में एसडीएम ऑफिस खोले जाने की मांग लोगों द्वारा काफी लंबे अरसे से उठाई जा रही थी। इस मांग को आज पूरा करते हुए सीएम ने एसडीएम ऑफिस खोलने की घोषणा कर दी है। इसके अलावा सीएम ने जनसभा के दौरान इंदौरा में दिव्यांग बच्चों के लिए एक स्कूल खोले जाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि लड़कों व लड़कियों के लिए अलग-अलग स्कूल खुलेगा। साथ ही स्कूल में हॉस्टल की सुविधा भी होगी।
चंगराड़ा में सीएम वीरभद्र सिंह ने पुलिस को नशा तस्करों की तर्ज पर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार कानून में संशोधन करेगी व अवैध खनन में जुटी मशीनरी व वाहनों को जब्त किया जाएगा। बता दें कि अवैध खनन से परेशान मंड वासियों ने सीएम का स्वागत तो किया, लेकिन अपनी बात भी अनोखे तरीके से सीएम के सामने रखी। मंड वासियों के हाथ में फूल मालाएं थीं तो दूसरे हाथ में तख्तियां। इन तख्तियों पर लिखा था कि नो माइनिंग दोगे तो एमएलए लोगे। इन तख्तियों के माध्यम से मंड वासी सीएम को यह कहना चाहते थे कि अगर अवैध खनन पर अंकुश लगता है तो लोग भी सीएम की पसंद का विधायक सौगात में देंगे। इसके बाद सीएम अवैध खनन पर तल्ख दिखे और पुलिस को अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।
- Advertisement -