- Advertisement -
चंबा। पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा की ओर से रक्तदान कर लोगों के लिए प्रेरणा बनने वालों को सम्मानित किया गया। आज बाकायदा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रक्तदान करने वाले 12 लोगों को सम्मानित किया। इस मौके पर पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के प्रिंसिपल डॉ. पीके पुरी ने मुख्यातिथि रहे, जबकि मेडिकल कॉलेज के सुप्रिटेंडेंट डॉ. विनोद शर्मा कार्यक्रम के विशेष अतिथि रहे।
इस कार्यक्रम के सूत्रधार डिपार्टमेंट ऑफ पैथोलॉजी और ब्लड बैंक की टीम रही। कार्यक्रम के बेहतर आयोजन में डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन की टीम ने भी सहयोग किया। इसकी जानकारी डिपार्टमेंट ऑफ पेथोलॉजी की प्रभारी डॉ. शैरॉली सिंह ने देते हुए कहा कि राज्य सरकार के ब्लड बैंक विंग की राज्य परिषद के तत्वावधान में ही इस कार्यक्रम को आयोजित करवाया गया।
उन्होंने बताया कि लंबे समय से रक्तदान कर गंभीर स्थिति में मरीजों को रक्तदान कर उन्हें नई जिंदगी प्रदान करने वाले एमएम डेनियल, संदीप मलहोत्रा, लोकेश शर्मा, इबरार मिर्जा, अब्दुल गनी, नवजोत जोशी, विरेंद्र प्लाह, ललित भूषण, भुवनेश कटोच, चरणजीत सिंह, रोहित शर्मा, विपिन राजपूत को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ब्लड बैंक की ओर से डॉ. दानिश, डॉ. जस्टिना, डॉ. निधि, मानक नरयाल, नेहा, तरुणा, संजय, आरती, पल्लवी, रोहित, प्रदीप, पिंटू, अजय, दीपक जोशी, हेल्थ एजुकेटर लोकिंद्र व रमेश भी मौजूद रहे।
- Advertisement -