- Advertisement -
नई दिल्ली। राजधानी के परिवहन मंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए बताया है कि ऑड-ईवन के दौरान लोग डीटीसी और कलस्टर की बसों में फ्री सफर कर सकेंगे। इस ऐलान के पीछे पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने की बात बताई जा रही है। अशोक गहलोत ने बताया कि दिल्ली में 13 से 17 नवंबर तक ऑड-ईवन का तीसरा फेज लागू किया जा रहा है। ऑड-ईवन नियम सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक लागू रहेगा और इसमें महिला चालकों और दोपहिया वाहनों को छूट दी गई है। इस दौरान दिल्ली में डीटीसी और कलस्टर की बसों में सफर करने वाले लोगों से किसी भी तरह का किराया नहीं लिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले ऑड-ईवन को दो चरणों में लागू करने से दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में सफलता मिली थी।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने परिवहन मंत्री के इस फैसले का स्वागत किया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में धुंध और प्रदूषण का स्तर काफी हद तक बढ़ चुका है। इस समस्या से निपटने के लिए एनजीटी, ईपीसीए, हाईकोर्ट समेत तमाम एजेंसिया प्रदूषण नियंत्रण के उपायों पर चर्चा करने में जुटी हुई हैं। इस प्रक्रिया के लिए डीटीसी प्राइवेट ठेकेदारों से 500 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था भी करने जा रही है। दिल्ली मेट्रो ने भी 20 रूट पर 100 नई फीडर बसों को चलाने का भरोसा दिया है।
- Advertisement -