-
Advertisement
इस देश में Corona पर कंट्रोल को ऐसी सख्ती, मुंह व नाक ढके बिना छींकने-खांसने पर मिलेगी सजा
विश्व को कोरोना जैसी महामारी देने वाले चीन (China) में इस पर रोक लगाने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं। अब यहां इतनी सख्ती कर दी गई है कि मुंह व नाक को ढके बिना छींकने और खांसने पर भी लोगों को सजा (Punishment) भुगतनी होगी। यह कानून 1 जून, 2020 से बीजिंग में लागू होने जा रहे हैं। सजा के तौर पर अलग-अलग श्रेणी के जुर्माने लगाए जा सकते हैं। नए कानून के तहत लोगों को साफ-सफाई का ध्यान रखने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें: चोर निकला Corona Positive, 24 पुलिसवाले व मजिस्ट्रेट कोर्ट स्टाफ के दो लोग क्वारंटाइन
अगर कोई व्यक्ति किसी संक्रामक बीमारी से पीड़ित हैं तो वह ईमानदारी से इसकी जानकारी अस्पताल पहुंच कर दे। जरूरी जांच व क्वारंटीन अवधि को पूरा करे और सभी इलाज को सख्ती से ले। सावर्जनिक स्थानों पर सभी को एक मीटर दूरी का पालन करना होगा। खाना खाते समय अलग प्लेट लेनी होगी। प्लेट में जरूरत जितना ही खाना लेने को कहा गया है और खाना लेते समय झूठी प्लेट, चॉपस्टिक व चम्मच का उपयोग ना करने की हिदायत दी गई है।