Home » हिमाचल •
कुल्लू » जानिए कैसे? पर्यटन नगरी मनाली में लोगों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से निजात
जानिए कैसे? पर्यटन नगरी मनाली में लोगों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से निजात
Update: Saturday, November 24, 2018 @ 10:08 PM
कुल्लू। पर्यटन नगरी मनाली में लोगों को जल्द ही ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। मनाली में जल्द ही नए बस अड्डे का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। जिसके बाद बसों और ट्रकों को यहां पार्क किया जाएगा। यह जानकारी गोविंद सिंह ठाकुर ने शनिवार को मनाली में बन रहे नए बस अड्डे के औचक निरीक्षण के बाद दी।

शनिवार को नए बस अड्डे के निरीक्षण के बाद गोविंद सिंह ठाकुर ने लोक निर्माण अधिकारियों से यहां चल रहे कार्य का जायजा लिया और उचित दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बस अड़्डे की जगह को जल्द समतल करने को भी कहा। उन्होंने बताया कि पर्यटन नगरी मनाली में लोगों को ट्रैफिक की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए बस स्टैंड को जल्द ही समतल व मेटलिंग करने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के समतल होते ही इस जगह पर बसों और ट्रकों की पार्किंग सुनिश्चित हो सकेगी। इसके अलावा विंटर सीजन में मनाली आने वाले बड़े वाहनों को यहां पार्क किया जाएगा, ताकि पर्यटन नगरी में ट्रैफिक जाम से लोगों को निजात मिल सके।