- Advertisement -
Protest :सुंदरनगर। एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर में एबीवीपी ने गुड़िया मर्डर केस पर सीएम वीरभद्र सिंह की गलत बयानबाजी पर रोष प्रकट करते हुए सीएम का पुतला जलाया। एबीवीपी का कहना है कि प्रदेश के सीएम को इस तरह की घटिया बयानबाजी शोभा नहीं देती है। आपको बता दें कि मंडी दौरे के दौरान सीएम ने कहा था कि देश प्रदेश में रेप जैसी घटनाएं होती रहती हैं। विद्यार्थी परिषद ने कहा कि गुड़िया मौत मामले में आरोपी की हत्या एक सोची समझी साजिश है। जो कि सबूत मिटाने के लिए की गई है।
हमीरपुर। गुड़िया को इंसाफ दिलाने और दोषियों को सजा की मांग को लेकर जिला बीजेपी शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौंक पर धरना-प्रदर्शन करेगी। हमीरपुर बीजेपी ने कहा कि गुड़िया प्रकरण की जांच में जिस तरह से सरकार की संलिप्तता सामने आई है वह निराशाजनक है।
लोकअप में हुई आरोपी की हत्या से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस केस से जुड़े सबूतों को मिटाने की कोशिश की जा रही है। इसी के चलते बीजेपी ने प्रदेश भर में शुक्रवार को सरकार की गलत नियत और दोषियों को बचाने के षड्यंत्र के विरोध में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
कुल्लू। गुड़िया मर्डर मामले को लेकर जिला कुल्लू बीजेपी उग्र हो गई है। शुक्रवार को जिला बीजेपी अध्यक्ष भीम सेन शर्मा की अगवाई में बीजेपी कार्यकर्ता तथा नेता जिला मुख्यालय ढालपुर में धरना-प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान बीजेपी उचित कार्रवाई के लिए उपायुक्त कुल्लू युनूस के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजेगी। जिला बीजेपी के वरिष्ठ मीडिया प्रभारी खुशहाल सिंह राठौर ने बताया कि 22 जुलाई को मनाली बीजेपी इसी मामले को लेकर मनाली में सड़कों पर उतरेगी। विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा धनेश्वरी ठाकुर करेंगी। इस दौरान स्थानीय विधायक गोविंद सिंह ठाकुर भी धरना-प्रदर्शन में शामिल होंगे।
- Advertisement -