- Advertisement -
ससुरालियों के खिलाफ मायके पक्ष का प्रदर्शन, हत्या का जड़ा आरोप
सोलन। विवाहिता की मौत के बाद सोलन में बखेड़ा हो गया है। ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए शनिवार को मायके पक्ष ने जमकर हो हल्ला किया। गुस्साए परिजनों ने इस दौरान पुलिस चौकी के बाहर सड़क जाम कर दी। वहीं, विवाहिता के भाई ने कहा कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वह भी अपनी जान दे देगा। गौर रहे कि शुक्रवार को वार्ड नबंर 12 की एक विवाहिता ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। शनिवार को विवाहिता के परिजन पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट दिखे, इसलिए उन्होंने सोलन पुलिस चौकी के सामने सड़क पर जाम लगा दिया।
वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने तुरंतजाम को खुलवाया। उधऱ, मायके पक्ष का कहना है कि सुसराल पक्ष उन पर हमेशा दहेज़ का दबाव बनाता था। उनकी लड़की से मारपीट की जाती थी, यही कारण रहा है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। इसलिए सुसराल वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। परिजनों ने कहा कि सुसराल वालों ने दहेज़ के लिए उनकी बेटी को मार दिया है। विवाहिता अपने पीछे दो साल का बच्चा छोड़ गई है, जिसे इंसाफ मिलना चाहिए। वहीं, पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाया कर उसके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टि में आत्महत्या का कारण पारिवारिक परिस्थिति लग रही है। पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है।
- Advertisement -