- Advertisement -
नई दिल्ली। एक भारतीय नागरिक द्वारा सिंगापुर (Singapur) जा रही फ्लाइट (Flight) में एक एयरहोस्टेस (Air Hostess) के साथ बदतमीजी करने का मामला सामने आया है। भारतीय शख्स पर आरोप है कि पहले तो उसने एयरहोस्टेस को बहुत खूबसूरत कहा और उसको जबरदस्ती टच करने की कोशिश की। यह मामला 2 साल पुराना है जिसके लिए सिंगापुर की अदालत में मंगलवार को सुनवाई हुई जिसमें भारतीय नागरिक को अधिकतम 2 साल जेल और जुर्माने की सजा दी गई।
अदालत (Court) में शख्स ने अपने बचाव में कहा कि वह खराब सर्विस दिए जाने की महज शिकायत कर रहा था। 22 साल की पीड़ित एयरहोस्टेस ने बताया कि उन्होंने एक शख्स को दूसरी एयरहोस्टेस से झगड़ते देखा। वह खाने और शराब के पैसे नहीं दे रहा था। इसी दौरान पीड़ित एयरहोस्टेस उसके पास गई। दोषी करार दिए गए भारतीय शख्स का नाम विजयन मथन गोपाल है। एयरहोस्टेस ने कहा कि जब वह विमान (Plane) में सवार होने के लिए आया तो शराब के नशे में लग रहा था।
- Advertisement -