- Advertisement -
डलहौजी। हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला में एक तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे अपने घोड़ों (Horse) के साथ चल रहे व्यक्ति को बुरी तरह से टक्कर मार दी। इस हादसे (Accident) में व्यक्ति और एक घोड़े की मौत हो गई। हादसा चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह हुआ है। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया था। जिसे द्रड्डा पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों ने द्रड्डा में पिकअप समेत दबोच लिया। वहीं पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बलबीर सिंह पुत्र प्रकाश चंद निवासी गांव कोटला जिला कांगड़ा जो कि बनीखेत के साथ लगती मलूड़ा पंचायत के सुकड़ाईं बाईं गांव में घोड़ों पर गृह निर्माण सामग्री ढोने का काम करता था।
मंगलवार सुबह बलबीर सिंह सुकड़ाईं बाईं में अपनी घोड़ों के साथ जा रहा था। इस दौरान बनीखेत की ओर से एक तेज रफ्तार आ रही पिकअप (Pikup) ने बलबीर सिंह व उसके घोड़ों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बलबीर सिंह गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया। वहीं पिकअप की चपेट में आकर बलबीर सिंह का एक घोड़ा भी मर गया। हादसे के बाद चालक पिकअप को लेकर मौके से फरार हो गया। उधर हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग फौरन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल बलबीर सिंह को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी पहुंचाया, लेकिन जख्मों का ताव न सहते हुए बलबीर सिंह ने दम तोड़ दिया। वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस चौकी बनीखेत के एएसआई सतीश कुमार की अगुवाई में पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर विस्तृत जांच पड़ताल के उपरांत शव को कब्जे में ले लिया। वहीं फरार पिकअप चालक के संबंध में विभिन्न पुलिस चौकियों को सूचना दी गई। जिस पर द्रड्डा पुलिस चौकी के कर्मियों ने नाका लगाकर चंबा की ओर फरार हो रहे पिकअप चालक (Pickup Driver) को गाड़ी सहित पकड़ लिया। पुलिस ने पिकअप चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -