- Advertisement -
सोलन। मानव भारती यूनिवर्सिटी के फर्जी डिग्री मामले( Fake degree case)पुलिस ने में हरियाणा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह इस मामले में अभी तक दूसरी गिरफ्तारी है। इसके अलावा मामले की जांच कर रही एसआईटी ( SIT)ने राजस्थान में भी छापेमारी की है। इस छापेमारी के दौरान एसआईटी को फर्जी डिग्री मामले से जुड़े कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। इसके बाद सोलन पुलिस ने राजस्थान स्थित एक अन्य निजी यूनिवर्सिटी( private university) के कुछ कमरों को भी सील कर दिया है और दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर पुलिस टीम सोलन आ रही है।
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से सोलन स्थित मानव भारती यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्रियों की जांच कर रही एसआईटी के सामने रोज नए-नए खुलासे हो रहे है। पुलिस टीम दिन-रात जांच में जुटी है। इस मामले में मानव भारती यूनिवर्सिटी के सहायक रजिस्ट्रार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और जांच के बाद पुलिस ने हरियाणा के एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
इस गिरफ्तारी के बाद एसआईटी ने राजस्थान में छापामारी की और इस मामले से जुड़े कुछ दस्तावेज हासिल करने में कामयाबी हासिल की है। एसपी सोलन अभिषेक यादव ने कहा कि एसआईटी ने जांच के दौरान एक अन्य व्यक्ति को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। इसके अलावा राजस्थान स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी के कुछ कमरों को सील किया गया है और यहां से पुलिस को सोलन के मानव भारती यूनिवर्सिटी से जुड़े कुछ दस्तावेज हासिल हुए हैं। पुलिस ने दस्तावेज व कंप्यूटर को कब्जे में ले लिया है।
- Advertisement -