- Advertisement -
पीलीभीत। पीलीभीत जिले में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को पकड़ा है जो नाबालिग बच्चों का खून निकाल उसे बेचने का धंधा करता है। बताया जा रहा है इस धंधे में एक बड़ा गिरोह संलिप्त है, जो खून को 500 रुपए में लेकर दूसरे को 1000 रुपए में बेचता है। पुलिस ने इस शख्स को एक नाबालिग लड़के का खून निकालते हुए पकड़ा है। वहीं आरोपी का एक साथी मौके से फरार हो गया। इतना ही नहीं यहां एक और नाबालिग का भी खून निकालने की तैयारी थी।
पुलिस अधिकारी देशपाल सिंह ने बताया कि उन्हें खबर मिली थी कि क्षेत्र में शेर मोहम्मद के मकान में अवैध रूप से कुछ लोग खून निकालने का धंधा करते हैं। इस समय भी दो नाबालिग बच्चों का खून निकालने की तैयारी है। इसी के चलते पुलिस टीम के साथ मौके पर छापा मारा। उस समय मकान मालिक जाकिर एक नाबालिग लड़के का खून निकाल रहा था। दूसरे लड़के का भी खून निकालने का सामान वहीं रखा हुआ था। पुलिस ने जाकिर को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसका एक साथी छत से कूदकर फरार हो गया है।
- Advertisement -