- Advertisement -
नाहन /चंबा। माजरा पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं चंबा में पुलिस थाना डल्हौजी के तहत पांच लोग जुआ खेलते पकड़े गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार माजरा पुलिस बाता पुल के समीप गश्त कर रही थी।
इस दौरान पुलिस ने बातापुल के समीप से बाइक पर जा रहे सुरेंद्र कुमार निवासी खारा को तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान आरोपी की बाइक पर रखी रबड़ टयूब से 25 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि एएसपी वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई में जुटी है।
इसी तरह से डल्हौजी थाना के तहत देर रात सूचना मिली थी कि लाहड़ के पास कुछ लोग जुआ खेले रहे हैं। सूचना मिलने के बाद जब पुलिस चौकी बनीखेत की एक टीम ने लाहड़ में बताए ठिकाने पर छापा मारा तो वहां पांच लोगों को जुआ खेलते धरा। उनके पास से पुलिस को 7450 रुपये भी मिले। इसके अलावा जुआ खेल रहे लाहड़ निवासी व्यास देव, पवन कुमार, तलगुत निवासी रमेश, राकेश कुमार तथा वैतना निवासी देश राज को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
- Advertisement -