-
Advertisement
![shimla police caught youth with chitta from hrtc bus shimla](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/12/arrest.jpg)
मणिकर्ण घाटी में 1 किलो 360 ग्राम चरस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी (Manikaran Valley) में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस (Police) ने एक व्यक्ति को 1 किलो 360 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी इस दौरान मणिकर्ण घाटी से एक व्यक्ति पैदल आ रहा था जो पुलिस को देखकर घबरा गया।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस टीम ने जब व्यक्ति को तलाशी के लिए रोका तो उसके कब्जे से एक किलो 360 ग्राम चरस (Charas) बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी (Accused) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। आरोपी की पहचान, दयानंद पुत्र जीत राम गांव पीनी तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि चरस तस्करी करने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा। फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी हुई है।