- Advertisement -
जवाली। उपमंडल के अधीन पंचायत लुधियाड़ के एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त ( Committed suicide) कर ली। मृतक की पहचान केवल सिंह (45) पुत्र जैसी राम निवासी लुधियाड़ के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार केवल सिंह दरकाटी में दर्जी का काम करता था तथा कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। शनिवार को केवल सिंह देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने उसकी हर तरफ तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला।
रविवार सुबह घरवालों ने फिर तलाश शुरू की तो घर से करीबन 300मीटर दूर जंगल में खैर के पेड़ से लटका शव पाया। जिसकी सूचना पंचायत प्रधान प्रवीना को दी गई। पंचायत प्रधान प्रवीना मौका पर पहुंची तथा पुलिस को सूचना दी। जवाली पुलिस मौका पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीएसपी जवाली ओंकार चंद ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -