- Advertisement -
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर (Sundernagar) में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे में एक 50 वर्षीय व्यक्ति के हाथ में लकड़ी काटते समय तेजधार हथियार से कट लग गया, जिससे उसकी मौत (Death) हो गई। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार उपमंडल सुंदरनगर के निहरी क्षेत्र के कुटाहची गांव में 50 वर्षीय पूर्ण चंद पुत्र हरियाराम एक बगीचे में देखभाल का कार्य करता था। रोजाना की तरह पूर्ण चंद मंगलवार को भी बगीचे में पेड़ पर लकड़ी काट रहा था।
इसी दौरान लकड़ी काटते समय तेजधार हथियार पूर्ण चंद की बाजू पर लग गया, जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग जब तक पूर्ण चंद को अस्पताल पहुंचा पाते उस समय तक उसकी बाजू से अत्याधिक मात्रा में खून बह चुका था। इस कारण पूर्ण चंद की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर सिविल अस्पताल (Hospital) सुंदरनगर में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
- Advertisement -