- Advertisement -
चंबा। जिला की ग्राम पंचायत प्यूहरा में ढांक से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरिंदर पुत्र जयसिंह ग्राम हिंड के रूप में हुई है। सुरिंदर कुठेड़ में हो रही एक शादी से वापस अपने घर आ रहा था कि कुट नामक स्थान पर उसका अचानक पैर फिसला और ढांक से नीचे गिर गया। हादसा देर रात को हुआ।
सुबह जब लोगों ने उसे नीचे गिरे देखा तो घटना की सूचना ग्राम पंचायत प्यूहरा के प्रधान को दी। सूचना मिलने के बाद प्रधान व स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे। ग्राम पंचायत प्यूहरा के प्रधान देश राज शर्मा ने बताया कि सम्भवतः रात को वापस आते समय का पैर फिसलने से सुरिंदर की मौत हुई होगी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए धरवाला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पुलिस हादसे का कारणों की जांच कर रही है।
- Advertisement -