-
Advertisement
सुंदरनगर के कैथल में पांव फिसलने से पानी के टैंक में गिरा शख्स, गई जान
सुंदरनगर। मंडी जिला के सुंदरनगर के तहत पुलिस थाना बीएसएनल कॉलोनी (BSNL Colony) के तहत कैथल गांव में एक व्यक्ति की पांव फिसलने के कारण पानी के टैंक में गिरने से मौत ( Death) हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस चौकी निहरी की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
घर के पास बने टैंक में जा गिरा शख्स
जानकारी के अनुसार 58 वर्षीय कर्म सिंह पुत्र भदिया राम निवासी गांव कैथल डाकघर चौकी, सुंदरनगर जिला मंडी घर के निकट ही सुबह पांव फिसलने के कारण सिंचाई के पानी के लिए बनाए टैक में गिर गया। जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान वह सिंचाई के पानी के टैंक में मिला, जिस पर परिजनों द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही निहरी पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया बीएसएल थाना पुलिस ने इस मामले में अधीन धारा 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group