-
Advertisement
कुमारसेन में Car accident: एक की गई जान, तीन घायल
शिमला। ऊपरी शिमला के कुमारसेन में आज हुए एक सड़क हादसे ( Road accident) में एक व्यक्ति की जान चली गई ( Death) जबकि तीन अन्य लोग घायल( Injured) हुए हैं।
ये पढ़ेः Pathankot-Mandi NH पर 32 मील के निकट पुल के नीचे मिला शव
बताया जा रहा है कि चार लोग कार ( 32 A-3401) में सवार होकर जा रहे थे। खेखर के पास कार हादसे की शिकार हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ( Police) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page