-
Advertisement
चौपाल में हादसा: खाई में गिरी कार, एक की मौ#त, तीन लोग अस्पताल में
Accident in Shimla: शिमला जिला के चौपाल थाना के तहत एक कार हादसे ( Car Accident) का शिकार हुई है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत ( Person died) हो गई है, जबकि 2 महिलाओं सहित 3 लोग घायल ( 3 Injured)हैं। हादसे का पता चलते ही पुलिस ( Police) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने सहित मामले की कार्रवाई शुरू दी है।
जानकारी के अनुसार चौपाल थाना के तहत लालपानी के पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के समीप एक आल्टो कार (एचपी 63ई-1929) सड़क से करीब 10 मीटर नीचे लुढ़क गई। इस कार में जुब्बल के रहने वाले चार लोग सवार थे, जिनमें से सोनी राम पुत्र धांची राम निवासी गांव क्यारकु डाकघर ढाढी गुनसा तहसील रोहड़ू की मृत्यु (Death) हो गई , जबकि गीता राम पुत्र स्वर्गीय सजनू राम निवासी गांव झड़ग तहसील जुब्बल, राजमा देवी पत्नी गीता राम निवासी झड़ग तहसील जुब्बल, सरोज देवी पत्नी बलदेव सिंह निवासी झड़ग तहसील जुब्बल घायल हैं। हादसे का पता चलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
– सुरेश