-
Advertisement
केलांग के रोपसंग नाले में गिरी कार, हादसे में चाचा की मौत- भतीजा हुआ घायल
केलांग। हिमाचल प्रदेश के दुर्गम जिला लाहुल-स्पीति में प्रकृति ने पिछले दिनों खूब कहर बरपाया। कई लोगों ने इस आपदा मे जान गंवाई है। इसी बीच अटल टनल के पास के एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में एक पटवारी की मौत हो गई जबकि उसकी भतीजा गंभीर रूप से घायल है। घायल भतीजे को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: मां चिंतपूर्णी के दर्शनों के लिए जा रहे थे, टिप्पर ने मारी टक्कर एक की मौत, दूसरा गंभीर
जानकारी के अनुसार आज सुबह अटल टनल रोहतांग के नार्थ पोर्टल से 20 किलोमीटर दूर रोपसंग नाले में एक आल्टो कार के गिर गई। इस कार में पटवारी सीसु टशी निवासी स्पीति पिन बिली सगनम और उनका भतीजा सवार थे। हादसे में चाचा सीसु टशी की मौत हो दई जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल भेजा गया है। सूचना मिलने पर लाहुल स्पीति पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को नाले से बाहर निकाला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए केलंग अस्पताल भेज दिया है। एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने घटना की पुष्टि की है।