- Advertisement -
पांवटा साहिब। सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि उसकी पत्नी व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उज्जवल सिंह (31) पुत्र सत प्रकाश निवासी बद्दी जिला सोलन अपनी पत्नी विजया (30) व बेटी कनक (8 माह) के साथ देहरादून से अपनी कार में वापस अपने घर की ओर जा रहा था। चंडीगढ़-देहरादू एनएच-7 पर माजरा के समीप तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।
स्थानीय लोगों द्वारा कार में सवार तीनों घायलों को 108 एबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल पांवटा लाया गया। जहां कार चालक उज्जवल (31) की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसकी पत्नी और बच्चे को भी काफी चोटें आई हैं, जोकि अभी सिविल अस्पताल में उपचाराधीन हैम। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि उज्जवल परिवार सहित अपनी कार से देहरादून डॉक्टर के पास दवा लेने गया था। घर वापस लौटते वक्त माजरा के ग्राम सैनवाला के समीप कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क के दूसरी तरफ पेड़ से जा टकराई। इससे उसके सर पर काफी गंभीर चोटें आईं और उसकी पत्नी व बच्ची भी घायल हो गए। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -