- Advertisement -
ऊना। जिला ऊना में पुलिस थाना हरोली ( Police thana Haroli) के तहत ईसपुर मोड़ पर पेश आए सड़क हादसे ( Road accident) में व्यक्ति की मौत( death) हो गई। मृतक की पहचान किशोर कुमार पुत्र दौलत राम निवासी लोअर बसाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ( Regional Hospital Una)में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार किशोर कुमार शुक्रवार रात को गगरेट की ओर शादी समारोह में गया हुआ था। वापस घर लौटते हुए ईसपुर पहुंचने पर तीखे मोड़ पर युवक बाइक से अपना संतुलन खो बैठा तथा पेड़ से टकराने के बाद बाइक सहित खेतों में जा गिरा। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने खेतों में बाइक सहित पड़े युवक की सूचना प्रधान को दी। प्रधान द्वारा तुरंत जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हरोली डीएसपी अनिल कुमार मेहता ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस थाना हरोली के तहत टाहलीवाल में पुलिस ने कार सवार दो युवकों को चिट्टा संग पकड़ा है। पुलिस ने युवकों के पास से 5.75 ग्राम चिट्टा कब्जे में लिया है। वहीं दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार हरोली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार रात को टाहलीवाल में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान टाहलीवाल में सड़क किनारे एक कार खड़ी थी। जिसमें दो युवक सवार थे। पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो पाया कि कार के डैश बोर्ड से 5.75 ग्राम चिट्टा था। पूछताछ करने पर युवकों की पहचान सौरभ निवासी मलूकपुर व अमित निवासी शिवलिक कालोनी नंगल के रूप में हुई है। डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर ऊना पुलिस ने लोअर कोटला कलां निवासी रोहित कुमार पुत्र श्यामलाल के कब्जे से 34.73 ग्राम चरस बरामद की।डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी ट्राला चालक रोहित कुमार को अरेस्ट कर लिया गया है। आरोपी युवक यह चरस कहां से लाया इसको लेकर भी पूछताछ की जा रही है।
- Advertisement -