-
Advertisement
सिरमौर में हादसाः खाई में गिरी कार मामा की मौत- भांजा घायल
Accident in sirmaur नाहन। हिमाचल प्रदेश में लगातार सड़क हादसे( Road Accident) हो रहे हैं। सिरमौर ग्राम पंचायत चोकर बांदल के लाना चेता मार्ग पर हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत( Death) हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल( Injured) हुआ है। घायल को तुरंत नौहराधार अस्पताल लाया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। हादसे में जिस शख्स की जान गई वह शिमला में बैंक कर्मी था जबकि कार में उसके साथ भांजा भी था, जो घायल है।
बांदल वका रहने वाला था हादसे का शिकार
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब दस बजे बांदल के समीप एक अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे (Accident)की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम (Police Team) ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान हंसराज (44) वर्ष पुत्र भगतराम निवासी बांदल के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक अंकुश (24) चाढना का रहने वाला है। एसडीएम संगडाह सुनील कायथ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर राशि देने के लिए तहसीलदार नौहराधार को आदेश दे दिए गए हैं।
एचके पंडित