Home » HP-1 •
चंबा » अंगीठी की गैस लगने से एक की मौत, पांच अस्पताल में भर्ती
अंगीठी की गैस लगने से एक की मौत, पांच अस्पताल में भर्ती
Update: Sunday, March 3, 2019 @ 2:18 PM
चंबा। भरमौर उपमंडल की रुन्हुकोठी पंचायत के गांव कुठेहड़ में एक परिवार के लिए कोयले की अंगीठी जानलेवा साबित हुई है। अंगीठी की
गैस (Gas) लगने से एक की मौत हुई और परिवार के अन्य पांच सदस्य
चंबा अस्पताल (Chamba hospital) में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि कुठेहड़ गांव के एक परिवार ने ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाई हुई थी।
अंगीठी की गैस लगने से परिवार के छह सदस्य बेहोशी की हालत में चले गए। सुबह जब वह नहीं उठे तो लोगों ने देखा तो सभी बेहोश पड़े थे। उन्हें तुरंत चंबा अस्पताल लाया गया। जहां पर जगिया पुत्र ध्याना ने दम तोड़ दिया, वहीं परिवार के बाकी पांच सदस्य अस्पताल में उपचाराधीन हैं। पींजी पत्नी जगिया, रणजीत पुत्र मनोज कुमार, राखी पुत्री मनोज कुमार, सीलू पुत्री मनोज कुमार सभी निवासी कुठेहड़ व कमल पुत्र धनिया गांव उरेई का इलाज अस्पताल में चल रहा है।