-
Advertisement
Breaking: लॉकडाउन-कर्फ्यू के बीच Himachal में Blast के बाद गैस लीक से एक प्रवासी की मौत, 7 गंभीर
नालागढ़। लॉक डाउन-कर्फ्यू (Lockdown- Curfew) के बीच हिमाचल (Himachal) में हुए एक हादसे में एक की मौत हो गई,जबकि 7 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ये सभी प्रवासी हैं। हादसा जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में हुआ है। यहां धर्मपुर में फेविकॉल की फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद गैस लीक होने से एक की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए। घायलों को पीजीआई रेफर कर दिया है। तीन पशुओं की मौके पर मौत हो गई है। बुधवार आधी रात को हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ेः Kullu में संपत्ति के चक्कर में पोते ने दादा का किया मर्डर, गिरफ्तार
नालागढ़ पुलिस थाना के तहत धर्मपुर में स्थित पीडीलाइट फेविकॉल फैक्ट्री में बुधवार आधी रात को रात को ब्लास्ट (Blast) हो गया। इसके बाद कैमिकल टैंक से जहरीली गैस लीक हो गई। गैस फैलने के बाद फैक्टरी के पास रहने वाले एक प्रवासी की दम घुटने से मौत हो गईए जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों में 4 महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। घायलों को पीजीआई रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि लॉक डाउन के चलते यह फैक्टरी बंद थी और यहां पर केवल सिक्योरिटी गॉर्ड ही मौजूद थे।लोगों ने बताया कि देर रात अचानक फैक्टरी से कुछ फटने की आवाज़ आई औरउनका दम घुटने लगा। उनके तीन पशु भी मर गए।
एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि इस घटना में एक प्रवासी समेत तीन पशुओं की मौके पर मौत हो गई। सात लोगों का पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है और फैक्टरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है