-
Advertisement
हिमाचल: व्यक्ति ने सगे भाइयों को लगाया चूना, करोड़ों की प्रोपर्टी कौड़ी के दाम में बेच दी
मंडी। हिमाचल (Himachal) के मंडी (Mandi) से बड़ी खबर सामने आई है। मामला मंडी जिले के बगला गांव का है। जहां एक व्यक्ति ने अपने सगे भाईयों (Siblings) के साथ धोखाधड़ी करके करोड़ों की प्रोपर्टी कौड़ियों के भाव में बेच दी है। धोखाधड़ी का पता चलने पर दोनों भाईयों का परिवार सन्न रह गया। वहीं, इसकी शिकायत नजदीकी थाने में की।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: दुकान में पूर्व सैनिक के बैग से शातिर महिला ने निकाल लिए 16 हजार
तहसीलदार पर लगाए आरोप
पीड़ित पक्ष ने शिकायत कर बताया कि उसके भाई रूप सिंह ने धोखे से उनकी की जमीन बेची। पीड़ितों ने कहा कि उनकी जमीन नेशनल हाईवे (National highaway) के किनारे है। जिसकी बाजार में कीमत करोड़ों रुपए है। वहां एक मकान भी बना है। उसे भी रूप सिंह ने कमल किशोर नामक व्यक्ति के हाथों बेच दी है। वहीं, पीड़ित पक्ष ने तहसीलादार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि रुप सिंह ने तकसीम करवाने के बहाने हल्का पटवारी से मिलकर फर्जी कागजात तैयार करवाए। और बगला में नेशनल हाईवे के साथ लगती करीब दो बीघे जमीन और मकान कमल किशोर के नाम करवा दिया।
यह भी पढ़ें:बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने प्राइवेट फर्म की निदेशक को किया गिरफ्तार
खाते में जमा रुपए भी निकलवा लिए
पीड़ित पक्ष का कहना है कि रूप सिंह ने अपने भाईयों से कहा कि तहसीलदार कुछ भी पूछे तो हां में हां कर देना, तभी उनके जमीन की आसानी से तकसीम हो पाएगी। जमीन अपने नाम करवाने के बाद कमल किशोर ने दोनों भाइयों के बैंक खाते में पांच लाख और ढाई लाख की राशि जमा करवा दी। जिसके बाद आरोपी भाई रूप सिंह ने चेक के माध्यम से भाई के खाते से 4.90 लाख की निकासी कर ली। डीएसपी मंडी अनिल पटियाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की जानकारी सामने आई है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page