-
Advertisement
Sirmaur के संगड़ाह में पशुओं को चारा काटते पेड़ से गिरा अधेड़, गई जान
नाहन। जिला सिरमौर (Sirmaur) के उपमंडल संगड़ाह के गांव भलौना में एक अधेड़ की पेड़ से गिरकर मौत हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक संगड़ाह के भलौना निवासी 55 वर्षीय तुलसीराम की गुरुवार को पेड़ से गिरने से मौत हो गई। परिजनों द्वारा घायल अवस्था में उन्हें संगड़ाह अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तुलसीराम पशु चारा लेने के लिए पेड़ पर चढ़ा था। इस दौरान अचानक अधेड़ के पेड़ से पांव फिसल गया। हादसे में अधेड़ को सिर पर गहरी चोट आई। इसके बाद परिजनों ने अचेत अवस्था मे संगड़ाह अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की पुष्टि डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने की है। उधर, एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार ने बताया कि मृतक के आश्रितों को 50 हजार की राहत राशि जारी की गई है।