- Advertisement -
नई दिल्ली। दुनिया भर से आए दिन तमाम तरह की अजीबोगरीब खबरें सामने आती रहती हैं। लोग फैशन और ट्रेंड्स को फॉलो करने के लिए क्या कुछ नहीं करते। ताजा मामला जर्मनी (Germany) से सामने आया है। जहां पर रहने वाले सैंड्रो (Sandro) नामक शख्स ने पिछले 13 साल में अपने शरीर पर 17 मॉडिफिकेशन करवाने के लिए 5.8 लाख रुपए खर्चे हैं। बतौर रिपोर्ट्स, 39-वर्षीय सैंड्रो ने अपने दोनों कान निकलवा लिए थे और अब उन्हें जार में रखता है। उसने अपने माथे, कलाई और हाथ के पिछले हिस्से में इम्प्लांट डलवाए हैं। सैंड्रो ने कहा, ‘इसने मेरे आत्मविश्वास को मज़बूत किया है।’
सैंड्रो इस वक्त कोई भी काम नहीं करते और बेरोजगार हैं। लेकिन इंस्टाग्राम पर उसके पोस्ट के साथ उसकी अच्छी कमाई हो जाती है। उसके लुक की वजह से उसे कई जगहों से नौकरी से निकाल दिया गया। हालांकि, सैंड्रों को इसका दुख नहीं है। इसके बावजूद भी इस टैटू एडिक्ट को अपनी बॉडी में बदलाव करने की अजीबोगरीब आदत है, जिसके लिए वो अपने लाखों रुपए फूंक चुके हैं। सैंड्रो को बचपन से अपना सिर खोपड़ी जैसा दिखाने का शौक था। इस कारण उसने अपने कान कटवा दिए।
सैंड्रो को सोशल मीडिया पर मिस्टर स्कल फेस के नाम से जाना जाता है। उसका कहना है कि ऐसा करने से उसका आत्मविश्वास बढ़ता है। वह निडर होकर लोगों के बीच घूमता है। जब लोग उसे देखते हैं तो उसे बेहद अच्छा लगता है। सैंड्रो ने सबसे पहले साल 2007 में बॉडी मोडिफिकेशन कराया था। जब उसने टीवी पर एक शख्स को उसके सिर पर सींग के साथ देखा था। इसके बाद तो उसने अपने सिर, हाथों और यहां तक की अपनी कलाई के अंदर चिप्स डलवा लिए। अब उसने अपने जीभ को भी बीच से कटवा दिया है।
- Advertisement -