- Advertisement -
बेंगलुरु। बेंगलुरु (Bangalore) के कुमारस्वामी पुलिस चौकी क्षेत्र में मोबाइल गेम (Mobile Game)के दौरान लगी शर्त को हारने पर जब पैसे नहीं दिए तो एक व्यक्ति ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दूसरे की हत्या कर डाली। शेख मिलन और मोहम्मद अली साहिब नाम के दो शख्स हमेशा से गेम पर दांव लगाते थे। साहिब गेम जीत गया था और उसने मिलन से जीते हुए पैंसों की मांग की। मिलन ने पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। पैसे न मिलने पर साहिब ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मिलन की हत्या (Murder) कर डाली। इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
बता दें, मिलन एक फैब्रिकेशन यूनिट (Fabrication unit) में काम करता था। उसका दोस्त साहिब और वह रात तकरीबन साढ़े 10 बजे ‘इलियासनगर’ में गेम खेल रहे थे। यहां के एक अधिकारी के मुताबिक़, मिलन से विवाद के बाद आरोपी साहिब ने अपने साथियों नयाज, अज्जू और दो अन्य को बुला लिया। सभी ने पहले मिलन की पिटाई की फिर उसके कान के पीछे चाकू घोंप दिया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए। मिलन को जल्दी से अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
- Advertisement -