-
Advertisement
जब दिव्यांग के भीख के पैसे उड़ा ले गया शख्स, फिर जो चमत्कार हुआ देखें Video
दिव्यांग सड़क पर बैठा भीख मांग रहा था, आते-जाते लोग उसके कटोरे में कुछ ना कुछ डालते जा रहे थे। चूंकि उसके पैरो में पट्टियां बंधी हुई दिख रही हैं, उसी से लग रहा है कि वह मजबूर इंसान है। वीडियो में ऐसा भी दिख रहा है कि वह सड़क के बीच में ही बैठा हुआ है, उसी दौरान एक शख्स ऐसा भी आता है जो पहले उसके हाथ में पैसे रखता है और फिर पैसों से भरा कटोरा (Bowl full of Money) उठाकर भाग जाता है। बस यहीं से मामला रोचक हो जाता है।
यह भी पढ़ें :- दो बुजुर्गों की गजब सवारी : पीछे से देखने को तो है ये कार, आगे से देखो तो है ये बैलगाड़ी
Miracles do happen….. pic.twitter.com/FvySTrmXh0
— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 5, 2021
वीडियो में साफ दिख रहा है कि भिखारी (Beggar) उस शख्स के पीछे भागने लगता है। यानी भिखारी असल में दिव्यांग (Disabled) नहीं होता है। ये वीडियो बिजनेसमैन हर्ष गोयंका (Businessman Harsh Goenka) ने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा है चमत्कार होते हैं।
All thanks to that brave man who saved the disabled man from an operation.😂🤣🤣
Thank you for this wonderful clip sir.— Purushottam Borban (@purushottam_IRS) February 5, 2021
उन्होंने इस वीडियो (Video) को बीती पांच फरवरी को शेयर किया था, जिसे हजारों लोग देख चुके हैं। यूजर्स इस पर जबरदस्त कमेंट भी दे रहे हैं।
इसलिए सोच समझकर दान करना चाहिए।
अपात्र को दान देना, पाप माना गया है।
रामेश्वर चंडक (माहेश्वरी)
।। जय श्री कृष्ण ।।
,— *Rameshwar Chandak* (@Rameshw97656915) February 5, 2021