- Advertisement -
ऊना। जिला में दो सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हुआ है। पहला हादसा सिक्करां दा परोह में हुआ यहां पर सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को तेज रफ्तार टैंपो ट्रैवलर ने रौंद डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कांगड़ा जिले के कस्बा परागपुर निवासी ओम प्रकाश के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रीजनल अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों के सुपुर्द किया है। वहीं गाड़ी के चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक ओम प्रकाश देर रात सिक्करां दा परोह में सड़क किनारे खड़ा था, इसी दौरान एक टैंपो ट्रैवलर ( डीएल -1वीसी -1870) ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के कुछ ही देर बाद ही ओम प्रकाश की मौत हो गई। अंब पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचाया। डीएसपी अंब मनोज जम्वाल ने बताया कि बुधवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस मुकद्दमा दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।
उधर, थाना चिंतपूर्णी के तहत किन्नू में दो बाईकों की भिड़ंत में एक युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक भरवाईं पंचायत के गांव रेही का निवासी आकाश भारद्वाज मंगलवार रात अपनी बाइक ( एचपी-19सी-2302) पर सवार होकर किन्नू से गुजर रहा था। इसी दौरान मोटर साइकिल (पीबी 32एस 2358) के साथ उसकी टक्कर हो गई। इस हादसे में आकाश भारद्वाज बुरी तरह घायल हो गया है। हालांकि दूसरी बाइक पर सवार युवक बाल-बाल बच गया। डीएसपी अंब मनोज जम्वाल ने बताया कि पुलिस ने घटना केसंबंध में केस दर्ज कर करके जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
- Advertisement -