-
Advertisement

घास काटने की मशीन ठीक कर रहा था, अनजाने में चला दी मशीन
Last Updated on January 10, 2020 by Sintu Kumar
नादौन। नादौन के निकट बटरान गांव में घास काटने की मशीन को ठीक कर रहे एक व्यक्ति का बाजू उस समय कट गया, जब एक अन्य व्यक्ति ने अनजाने में मशीन चला दी। पीड़ित रविदत्त पुत्र महलू राम को गंभीर हालत में टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से उसे चंडीगढ़ भेज दिया गया है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रविदत्त गांव के ही एक व्यक्ति सोमदत्त की मशीन को ठीक कर रहा था। उसने कार्य करते समय मशीन चलाने से मना कर रखा था। परंतु इसी दौरान सोमदत्त ने अनजाने में मशीन चला दी। जिसके कारण उसका बाजू मशीन में ही फंस कर कूहनी से आगे कट गया। बड़ी कठिनाई से लोगों ने उसकी बाजू को मशीन में से निकाला और सीधे टांडा ले गए। जहां से गंभीर हालत में उसे चंडीगढ़ भेज दिया गया। थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने बताया कि रवि दत्त की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे छानबीन की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group