-
Advertisement

पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपए बढ़ी एक्साइज ड्यूटी, आम लोगों के लिए नहीं बढ़ेंगे दाम
Petrol-Diesel Price: सरकार ने पेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel) पर एक्साइज ड्यूटी ( Excise duty) 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी है। जैसे ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने से जनता में हलचल हुई तो सरकार ने स्पष्ट किया कि कि इससे पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे। इसे कच्चे तेल की घटी कीमतों से एडजस्ट किया जाएगा। अभी सरकार पेट्रोल पर 19.90 रुपए लीटर और डीजल पर 15.80 रुपए लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है। इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल पर 21.90 रुपए लीटर और डीजल पर 17.80 रुपए लीटर ड्यूटी लगेगी।
सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी ऐसे समय में बढ़ाई है जब क्रूड ऑयल 4 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। ब्रेंट क्रूड पिछले हफ्ते 12फीसदी टूटा था। वहीं सोमवार को भी ब्रेंट क्रूड 4फीसदी टूटकर 64 डॉलर से नीचे आ गया है।
पंकज शर्मा