- Advertisement -
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने वित्त बजट 2021-22 (Union Budget 2021-22) में कृषि को मजबूत करने के लिए एग्रीक्लचर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवल्पमेंट सेस (Agriculture Infrastructure Development Cess) यानी AID सेस लगाया है। इसके बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने की बात कही जा रही थी। हालांकि केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि एआईडी सेस का भुगतान कंपनियां करेंगी, लेकिन इस देश में सभी जानते हैं कि अंतत: कंपनियां (Companies) भी ग्राहकों से ही सारी वसूली करती हैं। उधर, अब पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) भी ऐतिहासिक ऊंचाई पर जा पहु्ंचा है। शनिवार को मुंबई में पेट्रोल की कीमत 93.49 रुपए (Mumbai Petrol Rate) और देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत (Delhi Petrol Price) 86.95 रुपए दर्ज की गई। इसके अलावा चेन्नई में भी पेट्रोल 89.39 रुपए और कोलकाता में 88.30 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
इसके अलावा अब बात करते हैं डीजल की कीमत की। आज डीजल की कीमत राजधानी दिल्ली में 77.13 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 80.71 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में 82.33 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 83.99 रुपए प्रति लीटर है। अब पट्रोल के पिछले साल से आज के दाम की तुलना करें तो कई जगहों पर पेट्रोल पिछले साल की तुलना में 20 रुपए तक महंगा हो चुका है। हालांकि दिल्ली में पिछले साल के मुकाबले पेट्रोल की कीमतों में काफी ज्यादा उछाल देखने को मिलता, लेकिन वहां सरकार वैट में काफी ज्यादा कटौती की है।
इसके अलावा डीजल भी पिछले साल की तुलना में करीब 15 रुपए महंगा हुआ है। अब नजर डालते हैं फरवरी 2020 में पेट्रोल के दाम किस जगह पर कितने थे। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक सात फरवरी 2020 को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 72.68 रुपए, 75.36 रुपए, 78.34 रुपए और 75.51 रुपए प्रति लीटर थे। इसके अलावा इन महानगरों के पिछले साल के डीजल के दाम की बात करें तो महानगरों में पिछले साल डीजल क्रमश: 65.68 रुपए, 68.04 रुपए, 68.84 रुपए और 69.73 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
- Advertisement -