- Advertisement -
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल (Petrol and diese) के दाम में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी देखने में आई है। रविवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम सात पैसे बढ़ गए हैं जबकि पेट्रोल की कीमत सात पैसे बढ़ी है जबकि चेन्नई में आठ पैसे की बढ़ोतरी देखने में आई है। इस तरह पेट्रोल के दाम क्रमश: 72.01, 74.65, 77.67 और 74.81 पहुंच गए हैं जबकि डीजल के दाम में पांच पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के साथ डीजल के दाम 64.70, 67.02, 67.80 और 68.32 रुपए पहुंच गए हैं।
बता दें, हर दिन सुबह छह बजे से पेट्रोल डीजल के दाम तय होते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी (excise duty), डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बादल इसका दाम तय होता है। अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (International futures market intercontinental exchange) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का अप्रैल डिलीवरी अनुबंध शुक्रवार को 1.45 फीसदी की कमजोरी के साथ 58.45 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। इससे पहले लगातार 10 दिनों में ब्रेंट क्रूड के दाम में तकरीब छह डॉलर प्रति बैरल का इजाफा हुआ था। चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण तेल की मांग कमजोर होने से कीमतों पर फिर दबाव आया है।
- Advertisement -