- Advertisement -
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ एक ओर विपक्षी दलों भारत बंद कर रहे हैं तो दूसरी ओर इनकी कीमतों में सोमवार को फिर बढ़ोतरी हो गई है।
सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 0.23 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 80.73 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई। वहीं, डीजल की कीमत में 0.22 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है और यह 72.83 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 0.23 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी के साथ 88.12 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई, जबकि डीजल की कीमत यहां 0.23 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 77.32 रुपए प्रति लीटर हो गई।
पेट्रोल की कीमत दिल्ली में शनिवार को पहली बार 80 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गई थी।यह रविवार को 80.50 रुपए प्रति लीटर रही। साल की शुरुआत से तुलना करें तो इसकी कीमतों में काफी वृद्धि दर्ज की गई है। आज 80 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गए पेट्रोल की कीमत साल की शुरुआत में यहां 69.97 रुपए प्रति लीटर थी। डीजल की कीमतों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
- Advertisement -